Compare All Banks Credit Card CASH WITHDRAWAL Charges in Hindi

हम इस पोस्ट में cash withdrawal from all major credit cards को compare करेंगे, आपको इस पोस्ट से पता चलेगा कि कितना कैश पैसा आप अपने क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते हैं? आपको क्या charges देने होंगे? और किस बैंक्स के क्रेडिट कार्ड cash withdrawal के लिए अच्छे रहेंगे?

अक्सर ऐसा होता है कि आपको सिर्फ cash में ही पेमेंट करना पड़ता है, शॉप ओनर के पास कार्ड मशीन नहीं होती या फिर वो कार्ड पेमेंट लेने से मना कर देता है और तो और कभी आपके बैंक अकाउंट में पैसा न हो, या फिर कोई इमरजेंसी हो जाये तो ऐसे मौक़े पे आपको एटीएम से कैश विथड्रॉअल करना ही पड़ता है। 

बहुत से लोगों का अक्सर ये सवाल होता है कि क्या क्रेडिट कार्ड से कैश विथड्रॉअल कर सकते हैं? लेकिन क्या आप अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी credit limit को ATM से कैश निकाल सकते हैं? तो आइये जानते हैं। 

आपकी कुल क्रेडिट लिमिट में से, बैंक आपके क्रेडिट कार्ड पर एक विशेष कैश लिमिट निर्धारित करता है जो आम तौर पर आपकी क्रेडिट लिमिट का 20% से 40% तक होती है। यदि आपकी क्रेडिट सीमा 1,00,000 रुपये है तो आप 20,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच नकद निकाल सकते हैं। बची हुई शेष राशि का उपयोग केवल कार्ड लेनदेन के लिए ही किया जा सकता है।

तो क्या जब भी हमें कैश की ज़रुरत हो तो हमें credit card से कैश निकलना चाहिए? आइये समझते हैं इसके बारे में:

जब भी आप क्रेडिट कार्ड से कैश विथड्रॉअल करते हैं तब आप पर एक cash withdrawal fee charge होती है, और साथ में आप जितना भी कैश ATM से निकलते हैं उस पर ब्याज भी लगता है और ये ब्याज जब आप एटीएम से पैसा निकालते हैं उसी वक़्त से लगना शुरु हो जाता है। 

आमतौर से normal purchases जो हम क्रेडिट कार्ड से करते हैं उसमे होता है ये कि अगर आप अपनी पूरी payment due date तक दे देते हैं तो आपको कोई भी ब्याज नहीं लगता लेकिन आप अगर minimum पेमेंट करते हैं तो आपके purchase date से interest लगना शुरू हो जाता है। लेकिन cash withdrawal के केस में चाहे आप पेमेंट due date पे ही क्यूँ न कर दें लेकिन फिर भी आपने जबसे कैश विथड्रॉ किया हो तबसे आपका ब्याज लगना शुरू हो जाता है। 

आइये अब समझते हैं कि कितना cash withdrawal fee और interest लगता है: एक fixed cash withdrawal fee लगती है जो आम तौर से जितना amount अपने कैश निकाला है उसका कुछ परसेंटेज होती है, और ब्याज जितना अमाउंट आपने कैश निकाला है वो उसी दिन से लगने लगता है। दोनों ही cash withdrawal fee और interest हर बैंक और उसके कार्ड पर अलग-अलग होता है।

Compare All Bank's Credit Card ATM Cash Withdrawal Charges & Interest Rate in Hindi: 

Bank Cash Withdrawal Charges Interest Rates
ICICI Bank 2.5% - 3% या न्यूनतम शुल्क 250 - 500 रुपये 3.40% मासिक
SBI 2.5% या रुपये 500, जो भी अधिक हो 3.50% मासिक
HDFC Bank 2.5% या रुपये 500, जो भी अधिक हो 1.99% - 3.75% मासिक
Kotak Mahindra Bank 2.5% - 3% या न्यूनतम शुल्क 300 - 500 रुपये 2.49% - 3.75% मासिक
Axis Bank 2.5% या रुपये 500, जो भी अधिक हो 1.5% - 3.6% मासिक
Bank of Baroda (BOB) 2.5% या रुपये 200, जो भी अधिक हो 1.5% - 3.6% मासिक
American Express 3.5% या रुपये 250, जो भी अधिक हो 3.50% मासिक
RBL 2.5% या रुपये 500, जो भी अधिक हो 3.30% - 3.99% मासिक
HSBC 2.5% या रुपये 500, जो भी अधिक हो 2.49% - 3.49% मासिक
IndusInd Bank 2.5% या रुपये 300, जो भी अधिक हो 1.79% - 3.95% मासिक
Yes Bank 2.5% या रुपये 300, जो भी अधिक हो 2.49% - 3.50% मासिक
Standard Chartered Bank 3% या रुपये 300, जो भी अधिक हो 3.75% मासिक
Punjab National Bank (PNB) 2% या रुपये 300, जो भी अधिक हो 2.95% मासिक
IDFC First Bank रुपये 199 + GST Payment due date तक 0% ब्याज

Credit Cards जिन पर ZERO Cash Withdrawal Charges हैं:

जी हाँ, ऐसे भी कुछ क्रेडिट कार्ड्स हैं जिन पर कोई cash withdrawal charges नहीं लगता है लेकिन इन सारे कार्ड्स पर सिर्फ ब्याज ही देना पड़ेगा :

  • ICICI Bank's Emeralde
  • ICICI Bank's Emeralde Private Metal
  • Axis Bank's Reserve
  • Axis Bank's Magnus
  • HDFC Bank's Infinia 
  • IndusInd Bank's Indulge
  • Yes Bank's Yes Private Prime

Credit Cards जिन पर Cash Withdrawal पे ZERO Interest Rates हैं:

अब आते हैं ऐसे क्रेडिट कार्ड्स पर जिन पर cash withdrawal पे कोई भी ब्याज नहीं लगता है:
  • Axis Bank's Private Burgundy (Zero cash withdrawal charges + Payment due date तक 0% ब्याज)
  • IDFC First Bank के सारे credit cards पर (Cash Withdrawal Fee 199+ GST + Payment due date तक 0% ब्याज)

Frequently asked questions (FAQs):

  • [message]
    • क्या एटीएम से नकदी निकालने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है?
      • जी हाँ, बिलकुल वैसे ही जैसे Debit Card का इस्तेमाल ATM में करते हैं। 
    • क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है?
      • नहीं, क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित नहीं करती है क्योंकि वे आपकी क्रेडिट कार्ड एजेंसी के अंतर्गत आते हैं। साथ ही, उन्हें आपके अन्य सभी क्रेडिट कार्ड लेनदेन की तरह ही रिकॉर्ड किया जाता है।
    • क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी के लिए ब्याज दर क्या है?
      • ये अलग-अलग बैंक्स के अलग-अलग कार्ड्स पर निर्भर करती है जो की आम तौर से 1.5% - 3.99 % मासिक होती है। 
    • क्या आपको क्रेडिट कार्ड से cash निकलने से पहले कोई approval लेना पड़ेगा?
      • नहीं, अगर आपके क्रेडिट कार्ड में नकद निकासी की सुविधा है तो आपके बैंक से किसी approval की आवश्यकता नहीं है।
    • Credit card से cash withdraw करने की कोई limit होती है?
      • हाँ, आपकी कुल क्रेडिट लिमिट में से, बैंक आपके क्रेडिट कार्ड पर एक विशेष कैश लिमिट निर्धारित करता है जो आम तौर पर आपकी क्रेडिट लिमिट का 20% से 40% तक होती है।
    • क्या क्रेडिट कार्ड से Cash Withdraw करना ठीक है?
      • हालाँकि क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम से कैश निकालना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन इस पर आपको भारी ब्याज देना पड़ सकता है। सलाह ये दी जाती है कि केवल आपातकालीन स्तिथि में ही अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पैसे निकालें।

COMMENTS

DEFAULT
Name

Business Ideas,1,Credit Cards,2,EMI,1,Make Money,1,Post Office,1,Reviews,3,Schemes,1,
ltr
item
MONEYGirl - Money and Finance: Compare All Banks Credit Card CASH WITHDRAWAL Charges in Hindi
Compare All Banks Credit Card CASH WITHDRAWAL Charges in Hindi
आप क्रेडिट कार्ड से कैश विथड्रॉअल करते हैं तब आप पर एक cash withdrawal fee charge होती है, और साथ में आप जितना भी कैश ATM से निकलते हैं उस पर ब्याज भी
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg-1NqtBItjtBrXrqacC-Q8L4QpjWKUVo1v50pCf4EHfoJ_uT3JfGtwGfiinoo_M4ib2tytkGNBv_5T2kw0nMv2mRg_RKfstc9l4jgE-gpePeCfoLlZR_7y8Ux6wL4itoFcjPvJF775gJR6Ic2o9vc0rOdFNZ8tL4_hpOm09_PZdhqk7TcPwkCuzJDK5Cif/s16000/Credit%20Card%20CASH%20WITHDRAWAL%20Charges.webp
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg-1NqtBItjtBrXrqacC-Q8L4QpjWKUVo1v50pCf4EHfoJ_uT3JfGtwGfiinoo_M4ib2tytkGNBv_5T2kw0nMv2mRg_RKfstc9l4jgE-gpePeCfoLlZR_7y8Ux6wL4itoFcjPvJF775gJR6Ic2o9vc0rOdFNZ8tL4_hpOm09_PZdhqk7TcPwkCuzJDK5Cif/s72-c/Credit%20Card%20CASH%20WITHDRAWAL%20Charges.webp
MONEYGirl - Money and Finance
https://www.moneygirl.in/2023/11/compare-all-banks-credit-card-cash.html
https://www.moneygirl.in/
https://www.moneygirl.in/
https://www.moneygirl.in/2023/11/compare-all-banks-credit-card-cash.html
true
3146765214923425549
UTF-8
Loaded All Posts No post found VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RELATED POSTS LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content