हम इस ब्लॉग में तरह-तरह की वेबसाइट्स, ऍप्लिकेशंस और प्रोडक्ट्स का review करते रहते हैं जिसमें एफिलिएट लिंक भी हो सकता है जिसका कुछ प्रतिशत कमिशन हमको प्राप्त होता है, परन्तु इसका मतलब ये नहीं कि हम कोई भी प्रोडक्ट आपको recommend करें, प्रचार करें या फिर उसका लिंक इस ब्लॉग में डालें, हमारी पूरी कोशिश रहती है कि आप तक केवल सही (legitimate and genuine) प्रोडक्ट ही हमारे द्वारा पहुँचे।
हर तरह की एहतियात बरतने के बाद ही हम सिर्फ उन्हीं वेबसाइट्स, ऍप्लिकेशंस और प्रोडक्ट्स का लिंक शेयर करते हैं जो हमारे माप दण्डों पे खरे उतरते हैं। लेकिन फिर भी हमारी आपसे विनती है कि किसी भी प्रकार के Financial Products जैसे: लोन, EMI कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय अपनी सूझ-बूझ का प्रयोग करें एवं स्वयं जाँच पड़ताल कर लें, अन्यथा किसी भी Financial Fraud or Scam की स्तिथि में www.MoneyGirl.in उसका ज़िम्मेदार नहीं होगा।
यदि यहाँ दिए external link पे क्लिक करके किसी अन्य वेबसाइट या एप्लीकेशन पे जाते हैं और वहाँ आपको पेमेंट करने या फिर आपकी पर्सनल इनफार्मेशन शेयर करने की आवश्यकता पड़ती है तो सोच समझकर तथा उनकी नियम व शर्तें पढ़कर ही करें अन्यथा किसी भी स्तिथि में हम www.MoneyGirl.in ज़िम्मेदार नहीं होंगे।
COMMENTS